होम / Himachal politics: नगर निगम शिमला चुनाव के लिए बीजेपी मे जारी किया घोषणा पत्र, जानिए जनता से किए गए वादे

Himachal politics: नगर निगम शिमला चुनाव के लिए बीजेपी मे जारी किया घोषणा पत्र, जानिए जनता से किए गए वादे

• LAST UPDATED : April 23, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal politics, शिमला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले नगर निगम शिमला चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र जनता से 21 वादे की है। बीजेपी की तरफ से पत्र में जनता से अपील की गई है कि एक बार फिर से बीजेपी को विजयी बनाकर नगर निगम शिमला में कार्य करने का अवसर दें। इस पत्र में पार्टी ने जनता से शहरवासियों को एक निगम एक टैक्स लागू करने की बात कही है। वहीं, प्रदेश में अपराध को रोकने के लिए नगर निगम क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाने की घोषणा की गई है।

  • बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र
  • जनता से किए 21 वादे
  • एक निगम एक टैक्स लागू करने की कही
  • नगर निगम क्षेत्रों में CCTV कैमरे लगाने की घोषणा

बीजेपी की तरफ से घोषणा पत्र में किए गए वादे

बीजेपी ने नगर निगम शिमला चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दी है। इसमें पार्टी ने निगम की जनता से कई वादे की है, जो निम्न है-

  • प्रतिमाह 40000 लीटर पानी का बिल नहीं देना होगा।
  • शहरवासियों को टैक्स से मुक्ति दिलाने के लिए एक निगम एक टैक्स को लागू किया जाएगा।
  • निगम क्षेत्रों अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • हर मोहल्ले में पार्किंग की सुविधा होगी।
  • नशामुक्ति के लिए जन आंदोलन चलाया जाएगा।
  • शिमला निगम के विभिन्न स्थानों पर मैरिज पैलेस का निर्माण किया जाएगा, जिसमें सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • केंद्र सरकार की पर्वतमाला योजना को कार्यान्वित किया जाएगा।
  • हर वार्ड के हर मोहल्ले में ओपन जिम बनाया जाएगा।

इसके अलावा और भी वादे किए गए हैं। बीजेपी ने कुल 21 वादे की है। पार्टी अब नगर निगम का चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

बीजेपी ने बताए अपने पूर्व कार्यकाल में किए गए काम

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पूर्व के कार्यकाल में किए गए कार्यों को भी बताया है। पत्र में कहा गया है कि हमारी सरकार ने 7 ऑवर ब्रिज बनाए, जिससे आवागमन सुनिश्चित हो सके। शिमला में 4 बुक कैफे बनाए गए जिसका लाभ पाठकों को मिल रही है। ऑपन जिम खोले गए हैं और जिम खोले जाएंगे। कोविड काल में 4 करोड़ के कूड़ा बिलों को माफ किया गया। दो सब-वे का निर्माण किया गया जिससे आने-जाने में सुविधा मिली। पत्र में और भी कई कामों को बताया गया है।

इसे भी पढ़े- Banana benefits: केला खाने से शरीर को मिलती है ऊर्जा, जानिए अन्य फायदे

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox