इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal Politics): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा सत्र चल रहा है। सत्र से पहले हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंत्रिमंडल के विस्तार की बात कही थी। बजट सत्र के दौरान भी प्रदेश की जनता मंत्रिमंडल के विस्तार का इंतजार कर रही है। मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार खास करके बिलासपुर की जनता और घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी के समर्थक कर रहे हैं।
घुमारवीं से विधायक राजेश धर्माणी से भविष्य में मंत्री पद को लेकर सवाल किया गया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि, मैं कभी-भी किसी पद के लिए लॉबिंग नहीं करता हूं और न ही कभी पार्टी पर किसी प्रकार का दबाव बनाता हूं। पार्टी आलाकमान बिना दबाव के सोच-समझ कर फैसला लेगा। लोग ऐसा सोचते हैं कि मैं ऐसा अहंकार की वजह से नहीं करता, लेकिन मैं अहंकारी नहीं हूं। मुझे लॉबिंग करने नहीं आती। जो फैसला लेना होगा पार्टी लेगी।
विधायक राजेश धर्माणी ने कहा कि यह बात सही है कि मेरी सीट पर बीजेपी सक्रिय है। क्योंकि वहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा लगातार प्रचार करते रहे। मेरे प्रतिद्वंदी राजिंदर गर्ग को पहली बार ही चुनाव जीतने पर बीजेपी ने कैबिनेट मंत्री बना दिया और हमारे सांसद अनुराग ठाकुर भी केंद्र सरकार में मंत्री हैं। बिलासपुर एक महत्वपूर्ण जिला और सी कैटेगरी स्टेट भी रहा है। मुझे बात रखने की जरूरत नहीं है। सभी तथ्य आलाकमान और सीएम के ध्यान में है।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: हाईकोर्ट पहुंचा नगर निगम शिमला परिसीमन का मामला