India News HP (इंडिया न्यूज), Himachal Politics: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में हिमाचल की श्रेष्ठ संस्था भुट्टिको जिक्र किया। तो वहीं इस कार्यक्रम में पीएम कई बार हिमाचल प्रदेश के कई प्रमुख स्थलों और संस्थाओं का जिक्र करते रहे हैं, जिसकी वजह से हिमाचल जैसे छोटे से पहाड़ी राज्य का काफी अभिमान बढ़ता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम ‘मन की बात’ में हिमाचल की श्रेष्ठ संस्था भुट्टिको जिक्र किया। तो वहीं इस कार्यक्रम में पीएम कई बार हिमाचल प्रदेश के कई प्रमुख स्थलों और संस्थाओं का जिक्र करते रहे हैं, वहीं रविवार को देश भर ने ‘मन की बात’ को सुना और सबने उसमें अपनी कला के लिए मशहूर भुट्टिको का जिक्र भी सुना।
हिमाचली टोपी और शॉल का निर्माण करने वाली भुट्टिको संस्था ने देश-विदेश में अपना नाम कमाया है। तो वहीं इस बीच उन्होंने कहा कि पीएम ने तिरंगे के साथ अपनी सेल्फ़ी लेने की अपील भी की, जिसमें प्रदेश और देशवासी सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। तो वहीं अब ‘हर घर तिरंगा अभियान’ एक अनोखा उत्सव बन चुका है।
नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के लिए खुशकिस्मती की बात है कि प्रधानमंत्री ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भुट्टिको संस्थान जिक्र किया, जिससे देश की जनता हस्तकार कला संस्कृति को लेकर काफी प्रेरित होंगे। आपको बता दें, 1944 में सिर्फ 12 लोगों व 23 रुपए की पूंजी के साथ दर्ज होने वाली जिला कुल्लू की भुट्टिको सोसायटी लगातार बुलंदियों के नए नियमन स्थापित कर रही है। तो वहीं सोसायटी आज करोड़ों रुपए का कारोबार कर रही है। भुट्टिको संस्थान के उत्पत्ति विश्वभर में काफी प्रसिद्ध हैं।