India News HP (इंडिया न्यूज), हिमाचल के शुरुआती सीजन में ही किसानों को आलू के काफी अच्छे दाम मिल रहे हैं। वहीं पहले ही सीजन में आलू 22 से 25 प्रति किलो के हिसाब से मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक ये पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। तो वही दाम ज्यादा मिलने पर किसानों में भी खुशी की लहर है।
पिछली साल के मुताबिक इस साल नगदी फसल आलू की बिक्री के पहले सीजन में ही किसानों को काफी अच्छे दाम मिलना शुरू हो गए हैं। आलू के अच्छे दाम मिलने से किसान बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।
पिछली साल पहले सीजन में आलू 15 से 20 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिकी थी और बेशक उसके बाद 30 से 35 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भी खूब बिका। तो वही इस साल शुरुआती सीजन में ही आलू 22.50 से 25 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकने की काफी अच्छी शुरुआत हो गई है।
तो वही ऊंचे स्तर वाले किसान ज्यादा दाम होने की आश में अभी फसल को खेतों से निकाल ही नहीं रहे। ऐसे किसानों का कहना है कि नगदी फसल आलू की शुरुआती सीजन में अच्छे दाम पर बिकने लग गए है। जिसके साथ दोनों घाटियों के सब्जी उत्पादक भी अगस्त माह में अपने खेतों से फसल सब्जियों फूल गोभी, बंद गोभी, धनिया, मूली, आदि को निकाल कर बेचना शुरू कर देंगे। ऐसा कहा जाता है कि बरोट का आलू यहाँ काफी मशहूर है और यहां के आलू की दूर-दूर तक काफी मांग भी रहती है।