Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के हरोली में बनने वाले बल्क ड्रग पार्क के लिए 450 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। साथ ही पार्क में मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। यह फैसला मंगलवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। पार्क बनने पर प्रदेश के लोगों को रोजगार की मुहैया किया जा सकेगा। एक अनुमान के लगाया जा रहा है कि पार्क में 15 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए 120 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार 312 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
पार्क में पानी की सप्लाई को भी सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए 31 करोड़ रुपये की राशि का वहन किया जाएगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के लिए जो भूमि चयनित की गई है, उसमें 12 ट्यूबवेल भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा सरकार की तरफ से सड़क भी बनाई जाएगी। भूमि अधिग्रहण पर 20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते साल बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास किया था। पार्क बनने पर प्रदेश के लोगों को काफी संख्या में रोजगार भी उपलब्ध होगा। बैठक में उद्योग विभाग, बिजली बोर्ड, जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग के कई अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन होने से यातायात हुआ बंद