होम / Himachal pradesh: हिमाचल के मंडी में टैंक में गिरने से 58 वर्षीय व्यक्ति का मौत

Himachal pradesh: हिमाचल के मंडी में टैंक में गिरने से 58 वर्षीय व्यक्ति का मौत

• LAST UPDATED : April 26, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी में टैंक में गिरने के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएनल कॉलोनी के तहत कैथल गांव में पांव फिसलने के कारण व्यक्ति की सिंचाई के पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी निहरी की टीम ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

  • हिमाचल में टैंक में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
  • मंडी जिले का रहने वाला था युवक
  • पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया

टैंक में गिरने से हुई मौत

जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र भदिया राम निवासी गांव कैथल डाकघर चौकी, सुंदरनगर जिला मंडी घर के निकट ही सुबह पांव फिसलने के कारण सिंचाई के पानी के टैंक में गिर गया। जब वह काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान वह सिंचाई के पानी के टैंक में मिला जिस पर परिजनों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने ही पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही निहरी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया बीएसएल थाना पुलिस ने इस मामले के अधीन धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े- Mango Pickle: आम का अचार बनाने के लिए अपनाएं ये तरीका, नहीं होगा खराब

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox