होम / Himachal pradesh: हमीरपुर में कच्चे मकान में लगी आग, सरकारी टीचर की जलकर हुई मौत

Himachal pradesh: हमीरपुर में कच्चे मकान में लगी आग, सरकारी टीचर की जलकर हुई मौत

• LAST UPDATED : April 13, 2023

Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक कच्चे मकान में आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक सरकारी टीचर की जिंदा जल जाने से मौत हो गई। SHO योग राज चंदेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। SHO ने बताया कि कांगू क्षेत्र की सनाही पंचायत के गांव चलैली में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे आग लगी, जिसमें दो कमरें जलकर राख हो गए। आग में की चपेट में आने से 57 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा पुत्र महंत राम पूरी तरह से झुलस गए और मौके पर उनकी मौत हो गई।

  • हिमाचल के हमीरपुर में लगी आग
  • आग की चपेट में आने से एक सरकार टीचर की हुई मौत
  • सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
  • शव को कब्जे में लेकर भेजा गया पोस्टमार्टम

शॅाट सर्किट से लगी आग

SHO ने बताया कि अशोक कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल कश्मीर में बतौर DPE कार्यरत थे। अशोक अगले साल रिटायर होने वाले थे। मृतक का बेटा सिंगापुर रहता है। आग लगने की वजह बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अशोक कुमार अपने कच्चे मकान में एक कमरे में सो रहा था। लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया लेकिन तब तक अशोक की मौत हो चुकी थी।

प्रशासन की तरफ से परिवार को दी गई आर्थिक सहायता

नायब तहसीलदार कांगू बलवंत ठाकुर ने बताया कि मृतक अशोक कुमार की पत्नी सुनीता देवी को सरकार की तरफ से 25 हजार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। संबंधित पटवारी को नुकसान की पूरी रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।

इसे भी पढ़े- Onion Side Effects: अगर आप भी खाते हैं प्याज तो जान लें इससे होने वाले नुकसान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox