Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के किसान प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में आयोजित राज्यस्तरीय अधिवेशन में बिशन दास भारद्वाज को सर्वसम्मति से विश्वकर्मी विकास सभा का प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। वहीं इस मौके पर मंडी जिला के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। अधिवेशन में पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य और प्रदेश के सभी जिला इकाइयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। इसमें सभी ब्लाक कार्यकारिणी व अन्य विश्वकर्मी सदस्यों ने भी भाग लिया।
प्रदेशाध्यक्ष बिशन दास भारद्वाज ने कहा कि विश्वकर्मी विकास सभा के कल्याण बोर्ड की बैठक काफी समय से आयोजित नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मी विकास सभा प्रदेश सरकार से कल्याण बोर्ड की बैठक जल्द आयोजित करने की मांग उठाएगी। कांग्रेस पार्टी द्वारा ही विश्वकर्मी समाज के लिए कल्याण बोर्ड का गठन किया गया था। इसलिए उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द ही कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित करवाएंगे।
बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि विश्वकर्मी समाज को उठाने के कार्य को लेकर बिशन दास और उनकी टीम द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। विश्वकर्मी विकास सभा द्वारा समाज में उपेक्षित जातियों को इकट्ठा कर एक समाज का रूप दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा विकास सभा की मांगों को लेकर उनके द्वारा भी प्रदेश सरकार के समक्ष मांगे रखी जाएंगी।
इसे भी पढ़े- Corona in himachal: कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, प्रदेश में मॉकड्रिल जारी