SHIMLA: 2 मई को नगर निगम शिमला के चुनाव होने हैं सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं ऐसे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के इस्तीफे की खबरें जोर पकड़ रही हैं, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और अपना इस्तीफा उन्होने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया है इसके पीछे वजह व्यक्तिगत कारण बताए हैं।
नगर निगम चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के लिए ये ख़बर अच्छी नहीं है ना ही पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए ये संदेश सही है। सुरेश कश्यप ने 2020 में कमान संभाली थी लेकिन उनके नेतृत्व में पार्टी को 2021 में मंडी लोकसभा उपचुनाव और अर्की, जुब्बल-कोटखाई, फतेहपुर विधानसभा उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था इसके साथ 2022 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी को मात देकर सत्ता में आई है, सुरेश कश्यप के अध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरा है और अब नगर निगम चुनाव में उनकी परीक्षा थी लेकिन उससे पहले उनके इस्तीफे की खबर है।
कांग्रेस और CPIM बीजेपी पर सत्ता में रहते काम ना करने के आरोप लगा रहे हैं और सुरेश कश्यप का इस्तीफा बैठे बिठाए उन्हे नया मुद्दा मिल गया है।
अगर सुरेश कश्यप के इस्तीफे की पुष्टि होती है तो आने वाले दिनों में बीजेपी की प्रदेश ईकाई में और संगठनात्मक ढांचे में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।