होम / हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 जून को

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 जून को

• LAST UPDATED : May 17, 2022

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 जून को

  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे शिरकत

इंडिया न्यूज, Dharamshala (Kangra, Himachal Pradesh):

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh Central University) का छठा दीक्षांत समारोह (convocation) 10 जून, 2022 को होने जा रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) शिरकत कर रहे हैं।

उनके साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर भी समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

1722 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी

कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने मंगलवार को यहां मीडिया से बातचीत में कहा कि विगत 2 साल से कोविड महामारी के कारण विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो पाया।

डिग्रियां तैयार होने के बावजूद समारोह नहीं हो पाए। अब 10 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह में वर्ष 2017 बैच के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी तथा वर्ष 2018-19 बैच के विद्यार्थियों को तथा विद्यावाचस्पति की उपाधि प्राप्त शोधार्थियों को दीक्षांत समारोह में डिग्रियां प्रदान करने जा रहा है।

दीक्षांत समारोह के दौरान वर्ष 2017 की कुल डिग्रियां 585, वर्ष 2018 की कुल डिग्रियां 532 और वर्ष 2019 की कुल डिग्रियां 605 अर्थात कुल 1,722 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी जिनमें 148 स्नातक एवं 1,574 स्नातकोत्तर डिग्रियां हैं।

74 को स्वर्ण पदक और 56 को विद्यावाचस्पति की उपाधियां

प्रो. बंसल ने कहा कि वर्ष 2017 के कुल स्वर्ण पदक 23, वर्ष 2018 के कुल स्वर्ण पदक 25, वर्ष 2019 के कुल स्वर्ण पदक 26 अर्थात 74 को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे जिनमें 49 स्वर्ण पदक लड़कियों एवं 25 लड़कों को मिलेंगे।

कुल 56 को विद्यावाचस्पति की उपाधियां प्रदान की जाएंगी जिनमें 20 लड़के एवं 36 लड़कियां हैं। धर्मशाला कालेज के सभागार में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर कुलपति के साथ अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अम्बरीश कुमार महाजन, परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : राष्ट्र स्तरीय 11 चयनित योजनाओं के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअली संवाद

यह भी पढ़ें : पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में डीजीपी हो बर्खास्त: निगम भंडारी

Connect With Us : Twitter | Facebook

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox