India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए बड़ी घोषणा की गई। सीएम सुक्खू द्वारा हिमाचल में केवल एक बेटी के जन्म पर दो लाख और दो बेटियों के जन्म पर एक लाख देने की घोषणा कि गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आयोजित दो दिवसीय वर्कशाप में सीएम सुक्खू ने बताया कि जिस परिवार में एक बेटी होगी राज्य सरकार उस परिवार को ₹200000 देगी। सीएम सुक्खू का कहना था कि दो बेटी पर एक-एक लाख रुपए की रकम दी जाएगी। आज की तारीख में एक बेटी होने पर ₹35000 देने का प्रावधान है।
जिसे लेकर सीएम सुक्खू की तरफ से सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट डाला गया। उस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि आज शिमला में गर्भधारण पूर्व और फेसबुक पूर्व निदान तकनीक पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम 1994 के चलते दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का शुभारंभ किया जा रहा है। मैं प्रदेश में भ्रूण हत्या को किए जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूं ।
सीएम ने पोस्ट में आगे लिखा कि इस मौके पर इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के चलते एक बेटी के बाद परिवार नियोजन अपनाने वाले परिवार को मिलने वाली 35000 रुपए की प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर ₹200000 करने और दो बेटियों के बाद परिवार नियोजन पर मिलने वाले ₹25000 की राशि को ₹100000 करने की घोषणा करता हूं। सोर्स डाटा 2018-20 के मुताबिक हिमाचल प्रदेश कलिंगन उत्पाद 950 है। जो देश के तीसरे स्थान पर है हमें पहले स्थान पर आने का लक्ष्य को इस लक्ष्य को हासिल करने की दृष्टिगत में सभी जिलों से इस दिशा में हर संभव प्रयास करने का आवाहन करता हूं।
ये भी पढ़े- Cyber Crime: एक दिन में ठगी की 40 शिकायतें हुई दर्ज, इन बातों का ध्यान रखने की दी सलाह
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…