Himachal Pradesh
India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग ने राशनकार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी सत्यापन की अवधि बढ़ा दी है। किसी कारण केवाईसी करवाने से वंचित रहे राशनकार्ड धारक अब 30 सितंबर तक यह सुविधा ले सकेंगे। पूर्व में विभाग ने ई-केवाईसी सत्यापन के लिए 31 अगस्त अंतिम तिथि तय की थी। विभाग ने स्पष्ट किया था कि निर्धारित अवधि के भीतर केवाईसी सत्यापन नहीं करवाने वाले उपभोक्ताओं के राशनकार्ड बंद कर दिए जाएंगे और उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ते राशन का लाभ भी नहीं मिलेगा। 10 जुलाई से पूरे प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जगह सड़कें, पानी, बिजली और इंटरनेट की सुविधा बाधित रही। इस कारण कई उपभोक्ता ई-केवाईसी सत्यापन नहीं करवा पाए हैं।
कोई उपभोक्ता राशन लेने से वंचित न रहे, इसके लिए विभाग ने केवाईसी सत्यापन की अवधि को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया है। विभाग ने यह भी कहा कि है कि 30 सितंबर तक केवाईसी सत्यापन नहीं होने पर संबंधित उपभोक्ता का राशनकार्ड बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश में 19 लाख से अधिक राशनकार्ड धारक हैं। आधार कार्ड और राशनकार्ड में दर्शाई उपभोक्ता की सूचना का आपस में मिलान करने के लिए ई-केवाईसी सत्यापन करवाया जा रहा है। पूर्व में प्रदेश में कई जगह जाली राशन कार्ड भी सामने आए थे। इसलिए भी केवाईसी सत्यापन आवश्यक किया गया है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के जिला नियंत्रक अरविंद शर्मा ने कहा कि ई-केवाईसी करवाने से वंचित रहे राशनकार्ड धारक अब 30 सितंबर तक इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़े-
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…