होम / Himachal Pradesh: 17 जनवरी से हिमाचल में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ का आरंभ, गलोड गांव से होगी शुरुआत

Himachal Pradesh: 17 जनवरी से हिमाचल में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ का आरंभ, गलोड गांव से होगी शुरुआत

• LAST UPDATED : January 15, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के चुनावी वर्ष में की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा घर-घर जाकर लोगों की समस्या का समाधान करने वाली है। 17 जनवरी को CM सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने गृह विधान सभा क्षेत्र कर गांव गलोड से “सरकार गांव के द्वार”कार्यक्रम का आगाज़ करेंगे और मौके पर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। सभी मंत्री, सीपीएस 12 जिलों के एक एक गांव में जाएंगे, जन समस्यायों को सुनेंगे और निपटारा करेंगे।

शिमला में पत्रकार वार्ता कर बागवानी एवं राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी का कहना है कि 12 फरवरी तक सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम चलेगा जिसमें सरकार गांव स्तर पर लोगों से संवाद और लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर समस्याओं का निपटारा करेंगे।

जगत नेगी ने कहा हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है राज्य सरकार आर्थिक स्थिति को पटरी पर लाने के लिए सरकार संसाधन जुटाने का प्रयास कर रही है।केंद्र सरकार ने हिमाचल के साथ पिछले 1 साल से सौतेला व्यवहार किया है जहां आपदा के लिए लगभग 10 हजार करोड़ की मांग की गई थी वहीं 633 करोड रुपए की केवल एनडीआरएफ के तहत दिया गया है। वाटर सेस में केंद्र सरकार अड़ंगा डाल रही है जबकि वाटर सेस सिक्किम, जम्मू कश्मीर जैसे कई राज्यों में लागू है।

ये भी पढ़े- Ram Mandir: हरियाणा में भी 22 जनवरी को ‘ड्राई डे’ की…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox