Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में उपायुक्त के तौर पर हेमराज बैरवा ने कार्यभार संभाल लिया है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला के मीडिया से मुलाकात की। मूलत: राजस्थान के जिला दौसा के निवासी तथा जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र रहे हेमराज बैरवा ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। उन्होंने हिमाचल में मंडी जिले के पधर उपमंडल में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ की थीं।
हेमराज बैरवा हमीरपुर के उपायुक्त के रूप में जिम्मेदारी सौंपने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह जिला में सरकार की सभी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन तथा इन योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करेंगे। पत्रकारों से बात करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री के गृह जिला में सेवाएं देने को अपने लिए सुअवसर मानते हैं। उन्होंने कहा कि जिला में सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में विकास के मद्देनजर जो भी कार्ययोजनाएं चल रही हैं उन्हें पूरा करने और नई योजनाओं के क्रियान्वन हेतु बेहतरी से कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय में पार्किंग की समस्या के निजात के लिए भी विशेष रूप से कार्य किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला में नशे के बढ़ते कारोबार पर भी गंभीरता से काम किया जाएगा।
इसे भी पढ़े- PM Kisan Yojana: पीएम सम्मान निधि की 14वीं किस्त आई या नहीं, ऐसे करें चेक