India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में अब आदर्श भवनों का निमार्ण होगा । इसकी तैयारियां सरकारी स्तर पर शुरू कर दी गई है। इन सभी भवनों का निमार्ण नियमों को ध्यान में रख, उन्हीं के आधार पर होगा। अब से अवैध निमार्ण को रोकने के लिए जिले स्तर पर टास्क फोर्स को गठित किया जाएगा, वहीं नक्शे के अनुरूप भवनों का निर्माण न होने पर वास्तुकार, ठेकेदार और इंजीनियर पर कार्रवाई की जाएगी। भवन निमार्ण में यह सभी लोग जिम्मेदार होगे। इस बार मानसून के कारण हिमाचल में बहुत तबाही हुई है। भारी बरसात, बाढ़ और बादल फटने जैसी घटानाओं से बहुत नुकसान हुआ है। प्राकृतिक आापदा के तहत कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए है।
प्रदेश में अब तक 2466 कच्चे और पक्के मकान ढह चुके है, वहीं 10648 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। इन हादसों से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार ने भवन निमार्ण के नियमों को और सख्त किया है। अब छतों का पानी खुला छोड़ने पर भी जुर्माना लगेगा। सरकार द्वारा अवैध निमार्ण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की गई है। जिन भवन मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं उनकी मूलभूत सुविधाएं भी छीनी जा सकती हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि प्रदेश में आदर्श भवनों का निर्माण होगा। इसके नियम तय होंगे। उन्होंने लोगों से नक्शे के अनुरूप भवनों का निर्माण करने की सलाह दी है।
ये भी पढ़े-
Tomato Prices: मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा, टमाटर की कीमतें धड़ाम, इस मंडी में 14 रुपए किलो