India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: हमीरपुर जिले के शिक्षण संस्थानों में छात्रों के नशा करने का मामला सामने आया है। इन नशों में चिट्टा और चरस शामिल हैं। इसे लेकर अब शिक्षा विभाग सचेत हो गया है। साथ ही नशे से छात्रों को बचाने के लिए ड्रग टेस्ट करवाया जाएगा।
बता दें कि सीएमओ ऑफिस की ओर से 70 ड्रग्स अब्यूज डिटेक्टिंग किट पहुंचाई गई है। साथ ही स्कूलों के आसपास स्लोगन राइटिंग और रैलियां निकालकर नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे।
बता दें कि टेस्ट होने के बाद जिन छात्रों के टेस्ट सकारात्मक आएंगे उनके नशे की लत छुड़ाने के लिए अभिभावकों से संपर्क किया जाएगा। यह टेस्ट केवल बड़ी कक्षाओं के छात्रों के ही होंगे। जिसमें दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र शामिल हैं। टेस्ट करने के लिए उनके पेशाब के सैंपल लिया जाएगा। साथ ही पुलिस छात्रों तक नशा पहुंचाने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही है।
Also Read :