Himachal Pradesh HRTC: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश में अतिरिक्त बसें चालाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के बेड़े में जल्द ही 150 डीजल बसों को शामिल किया जाएगा। डिप्टी सीएम ने यह जानकारी प्रश्नकाल के दौरान पूर्व सरकार के समय 350 डीजल बसों के टेंडर पर स्थिति स्पष्ट करते हुए दी। उन्होंने आगे कहा कि निगम की 1200 बसें 15 वर्ष पूरी कर चुकी हैं। परिवहन विभाग 1,350 करोड़ के घाटे में है। कोरोना काल से ही प्रदेश में कई बसें खड़ी रह गई थी। अब उनके रूट को बहाल किया जा रहा है।
कांग्रेस विधायक नीरज नैय्यर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से सवाल किया जिसका जवाब देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कोरोना काल के दौरान लॅाकडाउन खत्म होने के बाद 160 बस सेवाओं को रूट के लिए बहाल कर दिया गया था। जिले में 14 रूटों की बसों का परिचालन संसाधन की कमी के कारण बंद है। जल्द ही ये रूट बहाल किए जाएंगे। चंबा को जल्द ही 10 नई बसें दी जाएगी। जिनमें 26 सीटर की दो बसें भी शामिल होंगी।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व परिवहन मंत्री और भाजपा विधायक बिक्रम सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि नैतिकता कहती है, जिस विभाग के मंत्री रहे हों, उसके सवाल नहीं पूछे जाते। बिक्रम सिंह ने सदन में अनुपूरक सवाल किया था कि पूर्व की सरकार ने जो 350 बसों का टेंडर दिया था सरकार उस पर क्या कदम उठाने जा रही है। बीजेपी विधायक की तरफ से पूछे जा रहे सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा जब विक्रम सिंह परिवहन मंत्री होते थे, तब इतने सवाल नहीं पूछे जाते थे। अब अधिक संख्या में सवाल किए जा रहे हैं।