होम / Himachal Pradesh: पीकर टल्ली हुए तो पुलिस हवालात नहीं होटल पहुंचेगी!, क्या है पूरा मामला

Himachal Pradesh: पीकर टल्ली हुए तो पुलिस हवालात नहीं होटल पहुंचेगी!, क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : December 26, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए खुशखबरी आई है। सीएम सुक्खु की सरकार अब उनपर महरवान हो गई है। अगर आप अधिक शराब पी लेते हैं और उसके बाद नशे में मुगध हो जाते हेैं तो ऐसे में अब पुलिस पर्यटकों पर कार्रवाई नहीं करेगी बल्कि उन्हें होटल पहुंचाएगी।

सीएम सुक्खु का ऐलान

दरअसल सीएम सुक्खु ने राजधानी शिमला में विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने के बाद कहा कि सैलानी मौज मस्ती करने आते हैं उन्हें हवालात की सैर करवाना ठीक नहीं है। ऐसे में अगर वह झूम जाता है तो पुलिस उसे होटल पहुंचाएगी।

रात भर खुले रहेंगे रेस्तरां

इसके अलावा अब 5 जनवरी तक हिमाचल प्रदेश में ढाबा, रेस्तरां व दुकानें रातभर खुली रहेंगी। सरकार ने नियमों में छूट दी है कि यदि पर्यटन कारोबारी चाहता है तो अब वह रात को भी टूर्रिस्ट के लिए सेवा उपलब्ध करवा सकते है।

ये भी पढ़ें-VP Dhankar Mimicry: उपराष्ट्रपति के लिए कही हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox