India news (इंडिया न्यूज़),Himachal pradesh, मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के सेरी मंच पर राहुल गांधी के समर्थन में आयोजित सत्याग्रह आंदोलन के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। कौल सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गई है। केंद्र सरकार विभिन्न एजेंसियों का अपने हितों के लिए दुरुपयोग करने में लगी है जो कि सही नहीं है।
कौल सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ की गई कार्यवाही को भी राजनीति से ओतप्रोत करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में राहुल गांधी की सदस्यता को बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर अपने आंदोलन को जारी रखेगी। इस दौरान शहर के सेरी मंच से एक रोष रैली भी निकाली गई जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने नेता को बहाल करने के नारे भी लगाए।
आपको बता दें कि 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान मोदी सरनेम को लेकर एक बयान दिया था। राहुल ने कहा था कि कैसे सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? इसको लेकर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें अदालत ने सुनवाई के दौरान राहुल को दोषी पाया। जिसके बाद उन्हें दो साल की सजा सुनाई गई है।
इसे भी पढ़े- Clean India Mission: हिमाचल के गांवो को स्वच्छ करने के लिए खर्च किए जाएंगे 100 करोड़