होम / Himachal pradesh: पर्यटकों के लिए मनाली-रोहतांग दर्रा सड़क गुलाबा तक किया गया बहाल

Himachal pradesh: पर्यटकों के लिए मनाली-रोहतांग दर्रा सड़क गुलाबा तक किया गया बहाल

• LAST UPDATED : March 16, 2023

इंडिया न्यज़, हिमाचल प्रदेश (Himachal pradesh): हिमाचल प्रदेश में छुट्टी मानने आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर आई है। देश-विदेश के पर्यटकों की पसंद मनाली-रोहतांग दर्रा सड़क को गुलाबा तक के लिए बहाल कर दिया गया है। अब पर्यटकों के वाहनों को गुलाबा तक जाने की इजाजत दी जाएगी। प्रशासन ने कोठी में स्थापित बैरियर को गुलाबा में स्थापित कर दिया गया है। पिछले साल दिसंबर में बर्फबारी के चलते इस मार्ग को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद बैरियर को गुलाबा से हटाकर कोठी में लगाया गया था।

  • पर्यटकों के लिए मनाली-रोहतांग दर्रा सड़क को गुलाबा तक किया गया बहाल
  • बर्फबारी के कारण बंद हुआ था सड़क
  • बैरियर को गुलाबा से हटाकर कोठी में लगाया गया था
  • प्रशासन ने किया था सड़क का निरीक्षण

प्रशासन ने किया सड़क का निरीक्षण

बर्फबारी के बाद स्थानांतरित किए गए बैरियर को अब तीन महीने बाद गुलाबा के लिए स्थानांतरित किया गया है। इससे पहले एसडीएम मनाली रमन शर्मा और डीएसपी केडी शर्मा ने मार्ग को पर्यटकों के लिए खोले जाने के लिए गुलाबा तक सड़क का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सड़क को यातायात के लिहाज से सही पाया गया था। आने-जाने वालों पर्यटकों पर बैरियर में तैनात जवान ध्यान रखेंगे और परमिट वाले वाहनों को ही गुलाबा बैरियर तक भेजेंगे। पर्यटकों को गुलाबा बैरियर पार करने की इजाजत नहीं होगी।

रोहतांग तक जाने के लिए हटाया जा रहा बर्फ

पर्यटकों को रोहतांग दर्रा तक जाने के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। बीआरओ रोहतांग जाने वाले मार्ग पर बर्फ हटाने के अभियान जुटा है। रोहतांग में बर्फ की मोटी परत होने की वजह से लगभग एक महीने से अधिक समय लग सकता है। इस बारे में एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सड़क को सही पाया गया, जिसके बाद प्रयटक वाहनों को गुलाबा तक भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट उपायुक्त आशुतोष गर्ग को भेज दिया गया है। हालांकि पर्यटकों को गुलाबा से आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

इसे भी पढ़े- Rahul Gandhi: मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया राहुल गांधी का किया बचाव, बोले- माफी का सवाल ही नहीं उठता

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox