Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के ईसपुर, हरोली-रामपुर पुल, बल्क ड्रग पार्क से जुड़ी परियोजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। डिप्टी सीएम ने हरोली रामपुर पुल पर बन रहे रेन शेल्टर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जैंजो रेलवे लाइन का विस्तार ऊना तक वाया पोलियां-टाहलीवाल करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि औद्योगिक क्षेत्रों को रेललाइन से जोड़ा जा सके। केंद्र सरकार के समक्ष इस योजना को उठाएंगे, और इस पर गंभीरता से विचार करेंगे।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों की जरूरत के अनुसार रोडमैप को तैयार किया जाए। हर विधानसभा क्षेत्र को देखते हुए उसकी विस्तृत योजना तैयार की जाए। पानी, सिंचाई, सीवरेज व ड्रेनेज सबको लेकर एक डॉक्यूमेंट तैयार किया जाए, जिसमें प्रदेश के लोगों पर ध्यान दिया जाए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि टाहलीवाल क्षेत्र में गैस सप्लाई के लिए पाइपलाइन पहुंची गई है। इस विषय पर विचार किया जा रहा है कि इस पाइपलाइन को ड्रग पार्क तक कैसे विस्तार देना है, ताकि ड्रग पार्क में लगने वाले उद्योगों को इसका लाभ मिल सके। सरकारी स्तर पर भी सभी अधिकारी, कर्मचारी इस बात को लेकर सतर्क रहे कि भ्रष्टाचार को लेकर कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
इसे भी पढ़े- Kapil Sharma: हिमाचल में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने मनाया जन्मदिन, देखिए इस दौरान क्या किया?