India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: देश में प्याज की पैदावार कम होने के कारण हिमाचल में कीमत तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए बड़े कारोबारी और व्यापारी गोदामों में प्याज का स्टॉक जमा करने में जुट गए हैं।
बता दें कि हिमाचल सरकार प्याज की बढ़ती कीमतों पर नजर बनाए रखे हुए है। इसी कड़ी में सरकार ने खाद्य नागरिक और उपभोक्ता मामले विभाग को प्याज के थोक विक्रेताओं के गोदामों में छापेमारी का आदेश दिया हैं। प्याज का स्टॉक जमा करने वाले विक्रेताओ पर सख्त कार्रवाई की जाएगी होगी। साथ ही लाखों रुपये का जुर्माना हो सकता है। गत वर्ष अक्तूबर – नवंबर में प्याज 200 रुपये किलो तक पहुंच गया था। उस दौरान सरकार ने थोक विक्रेताओं के लिए गोदामों में 20 क्विंटल प्याज और 10 क्विंटल आलू का स्टॉक रखने की सीमा तय की थी।
बता दें कि सरकार के मुताबिक देश में प्याज की कमी हो रही है। क्योंकि प्याज के थोक विक्रेताओं ने प्याज का स्टाॅक जमा कर रखा है। इसलिए अब ये लोग महंगे दामों में बाजार में भेज रहे है। हिमाचल में प्याज की बढ़ती कीमत से लोग परेशान हैं। दुकानदारों के अनुसार मंडी में थोक भाव बढ़ने के कारण प्याज महंगा हो रहा है। दुकानदारों ने कहा बाहरी राज्यों में बारिश की वजह से फसल खराब हो गई थी जिसकी वजह से कीमत बढ़ रही है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम ने कहा कि जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को थोक विक्रेताओं के गोदामों में निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया हैं।
Also Read :