होम / Himachal pradesh: महिलाओं को 1500 देने के फैसले पर विपक्ष ने किया वाकआउट, सीएम बोले- चार साल में सभी महिलाओं को देंगे लाभ

Himachal pradesh: महिलाओं को 1500 देने के फैसले पर विपक्ष ने किया वाकआउट, सीएम बोले- चार साल में सभी महिलाओं को देंगे लाभ

• LAST UPDATED : March 24, 2023

Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में गुरुवार को सीएम सुखविंदर सुक्खू बजट पर जवाब दे रहे थे। सीएम के जवाब को सुनने से पहले ही सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। सीएम ने जैसे ही सदन में बोलना शुरू किया वैसे ही विपक्षी विधायकों ने वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। स्पीकर की तरफ से विपक्ष को बात रखने की अनुमति नहीं मिलने पर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बीजेपी के विधायक सरकार पर महिलाओं को 1500 रुपए के नाम पर ठगने का आरोप भी लगाया। जिस पर सीएम ने कहा कि चार साल में सभी महिलाओं को पांच चरणों में 1500 रुपए दिए जाएंगे।

  • सीएम सुक्खू ने सदन में दिया बजट पर जवाब
  • जवाब से पहले विपक्ष ने किया सदन से वाकआउट
  • बीजेपी के विधायकों ने सरकार पर 1500 रुपए के नाम पर महिलाओं को ठगने का लगाया आरोप
  • सीएम ने प्रदेश पर कर्ज का दिया हवाला

आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए फैसले लेने से पीछे नहीं हटेंगे- सीएम सुक्खू

सीएम सुक्खू ने प्रदेश पर कर्ज का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश पर 75000 करोड़ रुपए और प्रदेश के हर एक बच्चे पर 92,833 रुपए का कर्ज चढ़ चुका है। ऐसे में प्रदेश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए जो कड़े फैसले लेने होंगे, उन्हें लेने से पीछे नहीं हटेंगे। वहीं सदन से बाहर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम बार-बार अपनी व्यवस्थाओं का जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। यह बात उन्हें तब सोंचनी चाहिए थी जब उन्होंने प्रदेश की जनता को गारंटियां दी थी।

सरकार के झूठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- जयराम ठाकुर

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने झूठ की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश की आर्थिक स्थिति खराब है तो इतने सीपीएस क्यों बनाए गए, अन्य नियुक्तियों को कैबिनेट रैंक दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहली कैबिनेट में 18 से 60 साल की सभी महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा किया था और बजट में उन महिलाओं को 1500 रुपए का प्रावधान किया गया, जिन्हें पहले से ही 1000 या 1150 रुपए मिल रहा है। इस झूठ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसे भी पढ़े- Himachal tourist places: जानिए हिमाचल में सबसे सुकूनदायक पर्यटन स्थल के बारे में, गार्मियों में आने का करें प्लान

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox