Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की जनता से कई वादे की थी। प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पार्टी की तरफ से किए गए सभी वादों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। वहीं मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने पिछले 100 दिनों में बेहतरीन काम किया है और जनविरोधी योजनाओं को निरस्त किया है, उन्होंने कहा कि बीजेपी से अपनी हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही है इसीलिए अनाब-शनाब बयान बाजी कर रहे हैं।
आशीष बुटेल ने कांग्रेस पार्टी की तरफ से दी गई गारंटियों पर कहा कि पार्टी अपनी सभी गारंटीयों को पूरा करेगी। सभी गारंटियों में से ओ पी एस की गारंटी को पूरा किया गया है और महिलाओं को 1500 रुपए देने का जो वादा किया है उस पर भी काम किया जा रहा है। इसी तरह एक एक करके सभी गारंटीयों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में जो काम नहीं हुआ वह कांग्रेस पार्टी ने 100 दिनों में करके दिखाया है।
हिमाचल प्रदेश को हरित प्रदेश बनाने की दिशा में बीजेपी की किसी सरकार ने काम नहीं किया लेकिन ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसके लिए बेहतरीन कदम उठाए हैं। उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा भाजपा ने 15 लाख रुपए देने और 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था वह तो उनसे हुआ नहीं और अब कांग्रेस पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़े- Drinks for Digestion: इन तरल को पीने से पाचन रहता है दुरुस्त, शरीर को होते हैं कई फायदे