CCTNS ने जारी किया रैंकिंग

बता दें कि पहाड़ी राज्यों में पहले पांच स्थानों के लिए जारी की रैंकिंग में हिमाचल 99.82 के साथ पहला, उत्तराखंड 96.85 अंकों के साथ दूसरा और मिजोरम को तीसरा स्थान मिला है। गृह मंत्रालय ने CCTNS, इंटर-आपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम और यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग सिस्टम की निगरानी की।

जानकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने राज्यवार प्रदर्शन रैंकिंग तय करने के लिए प्रगति में पूर्व-निर्धारित पैरामीटर निर्धारित किए हैं। इसके आधार पर रैंकिंग दी गई है।

हिमाचल पुलिस अनुपालन दर 90.53%

भारतीय दंड संहिता की धारा 376 और पोक्सो अधिनियम के अनुसार महिलाओं और बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों के मामलों की जांच की निगरानी ऑनलाइन मॉड्यूल यानी यौन अपराधों के लिए जांच ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से की जा रही है। बता दें कि ऐसे मामलों में राज्य पुलिस को जांच 60 दिन के भीतर पूरी करनी होती है। हिमाचल के पुलिस का अनुपालन दर 90.53 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो देश में पांचवें स्थान पर है।

Also Read: