sudhir sharma
Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुधीर शर्मा के आवासीय परिसर पर संदिग्ध ड्रोन उड़ने का मामला सामने आया है। यह करीब आधे घंटे तक उड़ता रहा। विधायक ने इसे अपनी सुरक्षा में बड़ी सेंध बताया है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमारी सुरक्षा में सेंधमारी और कोई बड़ी साजिश की जा रही है। इसको लेकर विधायक ने कांगड़ा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा को सौंपे शिकायत पत्र में सुधीर शर्मा ने बताया कि बुधवार शाम 6:30 से 7:00 के बीच उनके रक्कड़ स्थित आवासीय परिसर में एक संदिग्ध ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया।
इस दौरान विधायक के सुरक्षाकर्मियों और निजी सचिव ने इस ड्रोन से वीडियो रिकॉर्डिंग होते हुए देखी। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि यह उनकी सुरक्षा और निजता में सेंधमारी जैसा है। इस तरह ड्रोन से वीडियो रिकॉर्ड किया जाना मेरी सुरक्षा के खिलाफ बड़ी साजिश हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उनके घर के आसपास के क्षेत्र में खोजबीन की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी घटना को होने से रोका जा सके।
कांगड़ा की पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि विधायक सुधीर शर्मा ने अपने आवासीय परिसर में एक संदिग्ध ड्रोन उड़ने के मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। ताकि किसी भी घटना से पहले उसे रोका जा सके।
इसे भी पढ़े- Sweet Benefits: गर्मी में करें इन देशी मिठाईयों का सेवन, सेहत रहेगा दुरुस्त
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…