India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: इंडियन टेक्नोमैक कंपनी का हिमाचल में करोड़ों के घोटाले को अंजाम दिया है। बता दें कि इस कंपनी ने करीब 16 बैंकों से करोड़ों का कर्ज लिया है। हिमाचल CID, CBI और ED की ओर से हो रही जांच में पता चला है।
बता दें कि कंपनी पर वर्ष 2008 से 2014 तक 2,175 करोड़ रुपये के वैट चोरी का आरोप है। इसके साथ ही विद्युत बोर्ड लिमिटेड के साथ भी करोड़ों रुपये का फॉड हुआ है। इन दोनों मामलों को लेकर प्रदेश CIT ने दो FIR दर्ज किया हैं।
खबरों के मुताबिक कंपनी ने साल 2011 में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक आठ बैंकों और वर्ष 2012 में मार्च से दिसम्बर के बीच सात बैंकों से करोड़ों का कर्ज लिया। साथ ही वर्ष 2013 में भी कंपनी ने एक बैंक से लोन लिया। टेक्नोमैक कंपनी ने बैंकों से लोन लेने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किया। फिर करोड़ों की धोखाधड़ी करने के बाद कंपनी के निदेशक राकेश कुमार शर्मा दुबई भाग गया। जिसे वापस भारत लाने का प्रयास कर रहें है।
Also Read :