Himachal pradesh temple: चैत्र नवरात्रि के मौके पर हिमाचल की मंदिरों में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं। आज हम आप को एक ऐसे मंदिर में बताएंगे जंहा पर चोरी करने से व्यक्ति अंधा हो जाती है। इस मंदिर के इतिहास को पांडवों से जोड़कर देखा जाता है। यह मंदिर हाटेश्वरी माता मंदिर के नाम से विख्यात है, जो शिमला के हाटकोटी में स्थित है। मां हाटेश्वरी में हिमाचल और उत्तराखंड के लोगों की आस्था है। हाटकोटी में पब्बर नदी के किनारे स्थित इस प्राचीन मंदिर में कई चमत्कार होते हैं, जिस पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है।
शिमला के हाटकोटी में महिषासुर मर्दनी हाटेश्वरी माता का मंदिर सदियों पुराना है। बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 10वीं शताब्दी के आसपास किया गया था। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पहले पांडवों ने किया था। उसके बाद जैस-जैसे लोगों की आस्था बढ़ती गई वैसे-वैसे इसे विकसित किया जाता रहा। मंदिर में हाटेश्वरी माता की दो मीटर कांस्य की मूर्ति स्थापित की गई है, साथ ही मंदिर में भगवान शिव का भी मंदिर है। जहां पत्थर का एक प्राचीन शिवलिंग स्थापित किया गया है।
हाटेश्वरी माता के गुर ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि हम लोगों की माता के प्रति सच्ची श्रद्धा है। कई वर्ष पहले एक व्यक्ति ने मंदिर में चोरी करने का प्रयास किया था। जब वह मंदिर में मूर्ति को चुराने का प्रयत्न किया तभी वहा अंधा हो गया। और जब वह मंदिर से बाहर निकला तो उसकी आंखे ठीक हो गईं। पुजारी ने बताया मंदिर में जो भी चोरी करता है वो अंधा हो जाता है।
इसे भी पढ़े- Himachal corona updates: हिमाचल में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 126 नए मामले