India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में रेललाइन परियोजना के तहत भानुपल्ली-बिलासपुर के तीन स्टेशनों थलू, भानुपल्ली और धरोट का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि इसे 115 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा।
बताते चलें कि भानुपल्ली और थलू स्टेशन का निर्माण कार्य को शुरू कर दिया गया है। इन स्टेशन पर अर्थ वर्क, माइनर ब्रिज, ट्रैक डायवर्जन, यात्री प्लेटफार्म और भवन निर्माण बनेंगे। इसके अलावा 20 किलोमीटर रेललाइन तक सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन का 54 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया है। साढ़े चार किलोमीटर में से साढ़े तीन किलोमीटर टनलों में स्लैब बिछाया जा चुका है। वहीं शेष बचे एक किलोमीटर पर ट्रैक बिछाने का कार्य प्रगति पर है।
रेल विकास निगम के अनुसार 2024 में धरोट तक 20 किलोमीटर रेल लाइन पर ट्रैक बिछाने का काम पूरा हो जाएगा। जबकि तीन स्टेशन का निर्माण कार्य शुरू करने के बाद 15 माह में इन्हें तैयार करने का लक्ष्य रखा है। बता दें कि रेल लाइन का 20 किलोमीटर ट्रैक बिछाने के लिए इसी साल के अंत में टेंडर जारी किया जाएगा। बिलासपुर तक इस परियोजना को पूरा करने के लिए मार्च 2025 का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन केंद्र सरकार इस परियोजना को 2024 में ही पूरा करने की कोशिश में है।
Also Read :