Himachal pradesh: हिमाचल प्रदेश में अप्रैल की शुरुआत में हुई बारिश और बर्फबारी से कई रास्ते बंद हो गए थे, लेकिन मौसम साफ होने के बाद इन रास्तों को बहाल कर दिया गया। वहीं, अब चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के समीप 5 मील के समीप भूस्खलन की वजह से यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। हालांकि हाईवे पर मलबा आने से कोई भी जान व माल का नुकसान नहीं हुआ है। फोरलेन कंपनी की तरफ से उम्मीद जताई गई है कि हाईवे को सुबह बुधवार 10 बजे तक पूरी तरह से यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।
देर रात प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार मंडी के समीप 5 मील के समीप अचानक से हाईवे के साथ लगे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। जिसकी वजह से हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया। हाईवे पर मलबा गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गनीमत रही कि इसमें कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। हाईवे के बंद होने के कारण सड़क के दोनों ओर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद फोरलेन कंपनी के सेफ्टी इंजीनियर कमल गौतम ने बताया कि खतरे को पहले ही भांप लिया गया था। इस जगह पर कार्य में लगी मशीन पर कर्मचारियों को पहले ही हटा दिया गया था और ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था।
कमल गौतम ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस विभाग को भी इस बारे में सूचित कर दिया गया है। उधर, एसपी मंडी सौम्या ने आने जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि सड़क मार्ग खुलने तक वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटोला-बजौरा और पंडोह-गोहर मार्ग का प्रयोग करें। वहीं उम्मीद है कि बुधवार की सुबह 10 बजे के आसपास मलबे को हटाकर हाईवे को बहाल कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े- Himachal pradesh: देश भर के वकीलों की डिग्रियों की जांच करेंगे हिमाचल के पूर्व न्यायाधीश