India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बता दें कि पूरा मामला कुल्लू जिले का है। कुल्लू जिले में पैराग्लाइडर से गिरने से तेलंगाना की एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा रविवार को हुआ था।
दरअसल युवती पैरग्लाइडर कर रही थीं , इसी दौरान अचानक उसके पैरग्लाइडर की सेफ्टी बेल्ट खुल गई। जिससे करीब 250 मीटर की ऊंचाई से गिरने से उसकी मौत हो गई। पैराग्लाइडर से गिरने के बाद युवती
एक मकान की छत पर गिरी थी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद डोभी पैराग्लाइडिंग साइट पर अगले आदेशों तक प्रतिबंध लगाया गया है। फिलहाल पुलिस ने पैराग्लाइडर के पायलट को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की जांच में पता चला हैं कि, पायलट ने युवती को सुरक्षा बेल्ट ठीक से नहीं लगाया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ और इस हादसे में युवती की मौत हो गई।
कुल्लू की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने हादसे के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि, इंसानों की छोटी सी भूल कितनी बड़ी हो सकती है कि उसकी छोटी सी भूल किसी की जिंदगी भी छीन सकती है। आगे उन्होंने कहा कि, पैराग्लाइडिंग के लिए जगह और उपकरण दोनों ठीक थे यहां तक कि पायलट पंजीकृत था और मौसम संबंधी भी कोई परेशानी नहीं थी, उसके बाद भी इतना बड़ा हादसा होना सही नहीं था।
बता दें कि मृतक युवती की पहचान नव्या नाम के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 26 साल बताई जा रही है। मृतक नव्या अपने पति पी साई मोहन के साथ मकान नंबर 173 शिल्पा बी रुंदावना कालोनी जहीराबाद में रहती थी। जहीराबाद जिला सांगा रीडी तेलंगाना में मृतक नव्या यहीं अपने पति के साथ रहती थी। मृतक नव्या यहां अपने पति के साथ घूमने आई थी।
फिलहाल इस हादसे के बाद क्षेत्र में पैराग्लाइडिंग गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है। आगे कुल्लू की पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने हादसे को लेकर मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…