होम / Himachal Pradesh University: पांच वर्षीय विधि कोर्स के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

Himachal Pradesh University: पांच वर्षीय विधि कोर्स के लिए 30 जून तक कर सकते हैं आवेदन

• LAST UPDATED : May 9, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh University, शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के विधिक संस्थान यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) ने शैक्षणिक सत्र 2023 के लिए पांच वर्षीय विधि कोर्स बीएएलएलबी के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें बीएएलएलबी के लिए 120 सीटों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में प्रवेश बारहवीं में प्राप्तांक के आधार पर मिलेगा। इसी को आधार मानकर मेरिट तैयार की जाती है।

  • हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रदेश के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित
  • बारहवीं में प्राप्तांक के आधार पर मिलेगा प्रवेश

इस बीच कर सकेंगे संशोधन

बीएएलएलबी ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। इसके बाद छात्र एक से सात जुलाई तक भरे गए ऑनलाइन आवेदन फार्म में अपनी त्रुटि को सही कर सकते हैं यानी फार्म में आवश्यकता अनुसार संशोधन या सुधार कर सकेंगे। निर्धारित तिथि के अंदर बीएएलएलबी कोर्स के लिए आने वाले आवेदन फार्म के बाद संस्थान 14 जुलाई को संस्थान के एवालॉज चौड़ा मैदान स्थित परिसर में नए सत्र में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की आयोजित करेगा।

इस दिन जारी होगी मेरिट लिस्ट

संस्थान के निदेशक प्रो. शिव कुमार डोगरा ने बताया कि संस्थान में प्रवेश लेने के लिए छात्रों की पहली मेरिट लिस्ट की सूची 20 जुलाई को जारी की जाएगी। काउंसिलंग के वक्त सभी अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र का प्रिंट आउट और अन्य आवश्यक डाक्यूमेंट लाने होंगे। अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://admissions.hpushimla.in/ या https://admissions.hpushimla.in/Home.aspx पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इस कोर्स में 45 नॉन सब्सिडाइज्ड और 75 सीटें सब्सिडाइज्ड सीटें रहेंगी। इसमें सरकार और विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार ही रोस्टर लागू किया जाएगा।
SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox