India news (इंडिया न्यूज़), Himachal pradesh, कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जवाली विधानसभा की ग्राम पंचायत लुधियाड के अधीन वार्ड नं-7 में रास्ता निर्माण को लेकर गांववासी व प्रधान आमने-सामने आ गए हैं। सड़क निर्माण का कार्य पूरा न होने से गुस्साए गांववासियों ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर पंचायत प्रधान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गांव में करीब 700 की आबादी है तथा आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। गांववासियों ने कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत उक्त वार्ड में सीवरेज व सीमेंटेड मार्ग बनना है जिसके लिए दो लाख रुपए की सेंक्शन भी हो चुकी है। करीब एक माह पहले पक्की गली को उखाड़ दिया गया तथा अब इसके आगे कार्य नहीं किया जा रहा है।
इस रास्ते को उखाड़ दिया गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। किसी के बीमार होने पर मरीज को पालकी में उठाकर मुख्य मार्ग तक लाना पड़ रहा है। साथ लगते मकानों को भी खुदाई से खतरा पैदा हो गया है। गांववासियों ने आरोप लगाया है कि इस कार्य में प्रधान द्वारा बाधा डाली जा रही है। उन्होंने चेताया है कि अगर दो दिन के भीतर कार्य शुरू नहीं किया गया तो पंचायत प्रधान के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा।
पंचायत सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि उक्त रास्ते के लिए 15वें वित्त आयोग के तहत दो लाख रुपए की सेंक्शन हो चुकी है लेकिन प्रधान द्वारा कार्य को नहीं करवाया जा रहा है। पंचायत तकनीकी सहायक अमिता शर्मा ने कहा कि इस मार्ग की सेंक्शन हो चुकी है तथा प्रधान इस कार्य को करवाने में आनाकानी कर रही है। इस बारे में प्रधान मीना देवी ने कहा कि इस मार्ग के कार्य में जमीन का पर्चा नहीं लगाया गया है जिसके चलते कार्य को रोका गया है।
इसे भी पढ़े- Himachal utsav: महिलाओं ने मंडयाली बोली में सुनाया गीता का पाठ, लोग हुए मंत्रमुग्ध