इंडिया न्यूज़, हिमाचल प्रदेश:
Himachal Pradesh Weather 7 April 2022: हिमाचल प्रदेश में अप्रैल के महीने में कड़ाके की धुप पड़ रही है। मैदानों से ज्यादा पहाड़ो में धुप का बोलबाला है। मौसम विभाग के अँसुअर गर्म लू पड़ने की चेतवानी जारी की है। अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला में कार्यरत निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि दस अप्रैल तक राज्य में बारिश होने के आसार नहीं हैं। जिससे आम जनता को ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
ऊना 38.9, बिलासपुर 37.5, सुंदरनगर 34.4, हमीरपुर 35, कांगड़ा 34.5, धर्मशाला 33.2 भुंतर 32.8, सोलन 32, शिमला 25.6, कल्पा 23.6, डलहौजी 21.9, कुफरी 19.2, केलांग 16.7 डिग्री
शिमला 15.6, सुंदरनगर 10.4, भुंतर 8.3, कल्पा 5.4, धर्मशाला 19.4, ऊना 14.2, नाहन 22.3, केलांग 2.2, पालमपुर 15, सोलन 10.4, मनाली 8, कांगड़ा 13.9, मंडी 11.7, बिलासपुर 15, हमीरपुर 10.3, चंबा 10.2, डलहौजी 14.9, कुफरी 12.1 डिग्री सेल्सियस
Read More : AAP Roadshow in Mandi हिमाचल में आप का स्वागत: विक्रमादित्य