India News (इंडिया न्यूज़),Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर से बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और आसपास के इलाकों पर आज चक्रवाती मौबस बन हुआ है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में हल्की बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है। साथ ही तमिलनाडु में हल्की बारिश की भी संभावना जताई है। IMD के मुताबिक उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम में तेज हवाएं चलेंगी जिससे सर्दी बढ़ सकती है। वहीं बारिश की हल्कि बौछारें भी पड़ सकती है।
वहीं मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर बिजली भी गिरने की संभावना जताई है। बात करें पहाड़ी राज्यों की तो हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है। स्काईमेटर वेदर ने कहा कि, अगले 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि का भी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 17 से 19 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा या बर्फबारी होने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है। साथ ही
Also Read: Farmers Protest Live: आज Delhi के लिए फिर कूच करेंगे किसान, बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम