Himachal Pradesh Weather: मौसम के बगड़ते मिजाज के चलते हिमाचल में कई जगहों में मौसम ने अपना सितम ढाया। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश और ओलावष्टि हो रही है। वहीं प्रदेश की ऊंची चौटीयां बर्फ की चादर से ढक गई है।
हिमाचल के मंडी में बिगड़े मौसम के मिजाज ने लोगों को मार्च के महीने में दिसंबर की ठंड का अहसास दिया है। मंडी जिले की सबसे ऊंची चोटी शिकारी माता मंदिर में 6 ईंच से अधिक बर्फबारी देखने को मिली।
मंडी जिला में बदले मौसम के मिजाज से जहां निचले क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश हुई है वहीं ऊंचे पहांड़ों में बर्फबारी हुई है। वहीं ऊपरी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से मार्च माह में दिसंबर की ठंड का अहसास हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम खराब रहने का अनुमान हैं।
मंडी एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने बताया कि शिकारी माता मन्दिर की पहाड़ियों में लगभग 6 ईंच से अधिक बर्फबारी हुई है तथा रायगढ से उपर सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। जिससे मन्दिर की यात्रा करना श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने लोगों से आगामी आदेशों तक शिकारी माता व अन्य अधिक ऊंचाई वालें क्षेत्रों का रुख न करने की अपील की है।
ये भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल के मौसम का बिगड़ा मिजाज, कई इलाकों में आधड़, बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी