प्रतिभा सिंह
India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेश सरकार से बिलासपुर में बने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स के समीप जनजातीय क्षेत्र के लोगों को आवास सुविधा के लिए ज़मीन आवंटित करने की मांग की है जिससे यहां कोई सरायं भवन बन सकें। उन्होंने कहा है कि लाहौल स्पीति के लोगों ने उनसे यहां जनजातीय भवन बनाने की मांग की है,जिससे एम्स में स्वास्थ्य लाभ लेने को आने वाले दूरदराज विशेषकर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को एम्स के नजदीक ही कोई समुचित रहने की जगह उपलब्ध हो सकें।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि बिलासपुर में बने एम्स के नजदीक रोगियों या उनके तीमारदार की सुविधा के लिए भी यहां सरकारी स्तर पर आवास सुविधा उपलब्ध करवाने की बहुत जरूरत हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि लोगों ने बिलासपुर एम्स में अपने चेकअप के लिये आने वाले लोगों के लिये यहां आवास सुविधा की मांग रखी हैं,इसलिए जनहित में प्रदेश सरकार यहां सरायं भवन का निर्माण करवाये।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनजातीय क्षेत्र के भूमिहीनों के लिये, नौतोड़ उपलब्ध करवाने का ऐतिहासिक फैंसला लिया हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से शीघ्र ही इस लक्ष्य को पूरा करने को कहा है जिससे इस क्षेत्र के भूमिहीनों को भूमि उपलब्ध हो सकें। उन्होंने सरकार से इन लोगों से बिजली के बिलों की अनिवार्यता को भी निरस्त करने को कहा हैं।
प्रतिभा सिंह ने कहा है कि रोहतांग टनल बनने से लाहौल स्पीति के नार्थ पोटल में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से आगे बढ़ रहा है इसलिए इस क्षेत्र में पर्यटन विकास के लिए विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए। उन्होंने सड़कों के किनारे जहां पर्यटकों की आवाजाही अधिक है सिस्सू से केलांग व जिस्पा जो स्पिति का मुख्य द्वार है पर शौचालय ,डस्टबिन बनाये जाने चाहिए जिससे यहां की प्राकृतिक आवोहवा को कोई नुकसान न पहुंचे।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…