India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 24 शिक्षकों के पदोन्नति आदेश को दूरदराज के स्कूलों में ना जाने की वजह से रद्द कर दिए हैं। जिस वजह से अब उच्च शिक्षा विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कि गई है। बता दें, बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने 260 हेडमास्टरों व प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर के उन सबको प्रिंसिपल बनाया था। जिसके बाद उन सबको एक सही और तय समय अंदर नए स्कूलों में अपने पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे।
हालांकि प्रिंसिपल बनाए गए 24 शिक्षकों ने तय समय पर उनकी बताई हुई नई जगह पर ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। जिसके कारण विभाग ने उनके पदोन्नति आदेश को रद्द कर दिया। जिसको लेकर अब सचिव शिक्षा डॉ. अभिषेक जैन की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है।
ये भी पढ़ें- Smoking Kills: सावधान! स्मोकिंग करने वालों के आसपास रहना पड़ सकता है भारी, कैंसर जैसी हो सकती हैं गंभीर बीमारी