India News(इंडिया न्यूज़), Himachal Road: हिमाचल प्रदेश में चरण-2 के मुताबिक सड़के बनने का काम काफी लंबे समय से अटका हुआ था। सरक निर्माण विभाग के हिसाब से कई सड़कें तो ऐसी जगहों पे आ रही थीं, जहां कई लोगों की निजी जमीन बिच में आड़े आ रही थी। अच्छी खबर ये है की केंद्र सरकार ने सड़क योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 200 करोड़ की किस्त जारी की है।
इस चरण-2 में कई लंबित सड़कों के कार्य में इस रुपया को खर्च किया जाना है। जब 80 फीसदी राशि सड़क निर्माण में खर्च हो जाएगी तब केंद्र सरकार अगली किस्त जारी करेंगे। वही, सड़कों के निर्माण कार्य के लिए लोक विभाग ने टेंडर आमंत्रित भी कर दिए हैं।
250 आबादी वाले गांव जुड़ेंगे सड़क सुविधा सेप्रदेश में चरण-1 के तहत 500 गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ा गया है। वहीं चरण-2 में ढाई सौ आबादी वाले गांव सड़क सुविधा से जुड़े। अब शेष बची 250 आबादी वाले गांव को इस सुविधा से जोड़ा जाना है।
चरण-3 में बनाई जाएंगी नई सड़कें – केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत फेज -3 की शुरुआत की है। इस योजना के तहत भी हिमाचल को करोड़ों की राशि स्वीकृत हुई है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इसकी किस्तें आनी शुरू हो जाएंगी।
लोक निर्माण विभाग के मुताबिक कई सड़कें ऐसी थीं, जहां लोगों की निजी जमीन आड़े आ रही थी। कई सड़कों का काम आपसी विवाद के कारण अटका हुआ था। कई सड़कों के लिए फाॅरेस्ट क्लीयरेंस भी नहीं मिली थी। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने लोगों से बातचीत कर जमीन विभाग के नाम की।
इसके बाद मामले केंद्र सरकार को भेजा गया। अब केंद्र ने सरकार को पैसा जारी कर किया है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर इन चीफ अजय गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 200 करोड़ रुपये जारी हो गए हैं।
ये भी पढ़े- Aaj Ka Panchang: जानें क्या है आज का शुभ योग और…