होम / Himachal Roads: हिमाचल में होंगी बड़े वाहनों के लिए 120 सड़कें बहाल, प्राकृतिक आपदा ने की थी क्षतिग्रस्त

Himachal Roads: हिमाचल में होंगी बड़े वाहनों के लिए 120 सड़कें बहाल, प्राकृतिक आपदा ने की थी क्षतिग्रस्त

• LAST UPDATED : September 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Roads: हिमाचल प्रदेश की 120 सड़कें जल्द बड़े वाहनों यानी बसों व ट्रकों की आवाजाही के लिए बहाल होंगी। प्राकृतिक आपदा के चलते हिमाचल प्रदेश में सड़कों को भारी नुकसान हुआ है। जिला मंडी, कुल्लू, किन्नौर और शिमला में सेब सीजन के चलते सरकार ने कई सड़कों को छोटे वाहनों के लिए खोला है। ज्यादातर बागवानों का सेब मंडियों तक पहुंच गया है। अब सरकार ने इन सड़कों को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोलने का फैसला लिया है। जहां सुरक्षा दीवार लगाने की जरूरत होगी, उनके टेंडर आमंत्रित करने को कहा गया है। वहीं, जहां सड़कों को भारी नुकसान हुआ है, वहां वैकल्पिक मार्ग बनाने के निर्देश दिए हैं।

128 ऐसी सड़कें हुई ठप 

हिमाचल प्रदेश में 128 ऐसी सड़कें हैं, जो छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हैं। इसमें लोक निर्माण विभाग के मंडी जोन की सबसे ज्यादा 47 सड़कें बंद हैं। इसी तरह हमीरपुर जोन की 25, कांगड़ा जोन की 32 और शिमला जोन की 23 सड़कें बाधित हैं। प्रदेश सरकार का मानना है कि सेब बहुल क्षेत्रों की सभी सड़कें बहाल हैं। इन सड़कों में छोटे वाहन चल रहे हैं। विधानसभा में भी विधायकों ने यह मामला प्रमुखता से उठाया है। चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा ने भी अपने क्षेत्र की 32 सड़कों का हवाला दिया। इसमें लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने स्थिति स्पष्ट की है। उनके क्षेत्र में सिर्फ एक सड़क बंद है जबकि अन्य सड़कों को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोला गया है।

यह भी पढ़े- Bilaspur: 12 किलोमीटर लंबे ट्रैक के साथ चार सुरंगे और चार पुल का होगा निर्माण, 802 करोड़ की राशि होगी खर्च, टेंडर जारी

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox