India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के शिमला में आज बारिश-बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ों पर भारी बर्फबारी तो कई क्षेत्रों में बादल बरसने को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम ने बीते मंगवार करवट बदल ली थी। लाहौल-स्पीति सहित चंबा की ऊंची पहाड़ियों मे भारी बर्फबारी हुई।
शिमला, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर के कई भागों में भारी बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है। लेकिन 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर बाकी अन्य स्थानों में मौसम साफ रहने की मौसम विभाग ने अपडेट दी है। लेकिन 3 फरवरी को मौसम फिर बिगड़ेगा। प्रदेश के कई हिस्सों में 4-5 फरवरी तक भारी बर्फबारी होगी।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी से लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक, 4 राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 134 सड़कें बुरी तरह प्रभावित हुई है। ये सभी सड़के बंद है। इतना ही नहीं यहां पर 395 बिजली योजनाएं भी बाधित हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हुई है।
Also Read: Budget 2024: वित्त मंत्री कब और कितने बजे पेश करेंगी अंतरिम…