India News(इंडिया न्यूज़) Himachal: हिमाचल प्रदेश में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। आलम ये रहा कि बारिश ने इस बार अपना 19 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बारिश के चलते स्थान्य लोगों को गर्मी के मौसम में भी सर्दी के अहसास हुआ, लेकिन सबसे ज्यादा मौसम की बैरुखी की वजह से किसानों को नुकसान झेलना पड़ा है। एक रिपोर्ट की माने तो बेमौसम बारिश होने से हिमाचल प्रदेश में किसानों को इस वर्ष 192 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इसका मतलब की राज्य में 192 करोड़ रुपये से अधिक की फसल बर्बाद हुई है।
किसानों और बागवानों के इस बड़े नुकसान के चलते काफी चिंता सताने लगी है। मालूम हो कि इस वर्ष किसानों के द्वारा गेंहू की बुआई के लेकर कटाई तक मौसम ने अपनी बैरुखी दिखाई है। वहीं बागवनों को भी ओलावृष्टि और बर्फबारी की वजह से आम और सेब की फसल में खासा नुकसान झेलने को मिला है।
इस बार अधिक बारिश होने से 55 करोड़ रुपये की पारंपरिक फसलें बर्बाद हो गई हैं। जानकारों के अनुसार मई महीने में पक कर तैयार होने वाली फसलों को बारिश से ज्यादा नुकसान हुआ है। मौसम की बैरुखी से किसानों की आर्थिक स्थिति में गहरा फर्क हुआ है। मई महीने में ऐसे सामान्य तौर पर 63.3 मीमी बारिश की जरूरत होती है, लेकिन इस बार मौसम ने 19 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया सिर्फ मई महीने में ही 116. 8 एमएम बारिश दर्ज की गई।