India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: लाहुल से काजा की दूरी जल्द कम होने जा रही है, यही नहीं पांच से छह घंटे का सफर भी महज चार घंटे में ही तय कर लिया जाएगा। इस बात का खुलासा लाहुल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने अपने लाहौल दौरे के पहले दिन कोकसर में ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में किया है।
कोकसर से छतडू के लिए एक नई सड़क
उन्होंने कहा कि कोकसर से छतडू के लिए एक नई सड़क का करोडों रुपयों की लागत से निर्माण किया जाएगा। इस सड़क के तैयार होने के बाद जहाँ ग्रांफू काजा सडक पर तीन माह अतिरिक्त वाहनों की आवाजाही आसानी से हो सकेगी वहीं काजा की दूरी भी करीब 15 से 20 किलोमीटर कम होगी।
सड़क का निर्माण बीआरओ के से करवाने का भी आग्रह किया
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि कोकसर से बनने वाले इस वैकल्पिक मार्ग को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दे दिए गए हैं वहीं इस सड़क का निर्माण बीआरओ के माध्यम से करवाने का भी आग्रह सरकार से किया गया है। विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि इसके अलावा बातल से ग्रांफू तक सड़क का सुधारीकरन कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा इसे लेकर बीआरओ के अधिकारियों ने कदमताल शुरू कर दी है।
ग्रांफू सड़क मार्ग कार्य को लेकर बीआरओ ने टेंडर कर दिया- रवि ठाकुर
उन्होंने कहा कि सुमदो लोसर व लोसर से ग्रांफू सड़क मार्ग को अपग्रेड करने के कार्य को लेकर बीआरओ ने टेंडर कर दिया है और निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली मशीनरी को भी भेज दिया गया है। विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि बीआरओ के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई है और अधिकारियों ने उन्हें यह जानकारी दी है कि ग्रांफू काजा सडक को भी 21 मई को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति पर्यटन कारोबार बढ़े इसके लिए मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…