India News (इंडिया न्यूज़), Himachal, संवाददाता संजीव महाजन: हिमाचल प्रदाश के कांगड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश ने दिखाया रौद्र रुप जिसके चलते विधानसभा सुबह कोटला के साथ लगती पहाड़ी अचानक दरकने से कोटलावासियों में अफरा-तफरी मच गई। एकाएक लोगों के घरों में मलबा घुस गया वहां रहने वाले लोगों यह मंजर देख कर कुछ भी नहीं समझ आ रहा था लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग गए। कुछ लोगों ने तो घरों का सामान पिकअप में भर लिया तथा अपने रिश्तेदारों के घर ले गए।
कुछ लोग तो घरों को खुला छोड़कर भाग गए। लोग काफी सहमे हुए हैं और एक-दूसरे को फोन करके हालचाल जान रहे हैं। पंचायत में करीबन 1000 घर हैं जिनमें रहने वाले लोग अपनी-अपनी जान को बचाने के लिए कोटला बाजार में आकर खड़े हो गए हैं। हालांकि विधानसभा ज्वाली के नियांगल में पहाड़ी दरकने से मकानों के जमींदोज होने का सिलसिला थमा भी नहीं था कि अब कोटला में पहाड़ी दरकने से लोगों के मकानों पर खतरे के बादल मंडराने शुरू हो गए हैं।
ये भी पढ़े-