होम / Himachal Tourism: शिमला से बस 15 किलोमीटर की दूरी पर दिखती हैं 12 गगनचुंबी पहाड़ियां

Himachal Tourism: शिमला से बस 15 किलोमीटर की दूरी पर दिखती हैं 12 गगनचुंबी पहाड़ियां

• LAST UPDATED : July 27, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Tourism: हिमाचल के शिमला, जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है, अपनी प्राकृतिक सुंदरता और हरे-भरे पहाड़ों के लिए काफी प्रसिद्ध है, ये हम सभी जानते हैं। पर एक ऐसी जगह भी है, जिसके बारे में काम लोग जानते हैं। हिमाचल की राजधानी शिमला से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक स्थान से 12 गगनचुंबी पहाड़ियों का दृश्य देखा जा सकता है, जो किसी का भी मन मोह लेता है। जानकारी के अनुसार आसपास का इलाका बेहद खूबसूरत है और यहां आने वाले पर्यटक इस नजारे को देखकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। अक्सर लोग शिमला में मॉल रोड और रिज तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन कम ही लोगों को इस अद्भुत स्थान के बारे में जानकारी होती है।

Read More: Himachal Tourist: हाईकोर्ट का बड़ा सुझाव, ‘हिमाचल आने वाले सैलानी साथ लाएं गार्बेज बैग्स…’,

राष्ट्रपति भवन से देख सकते हैं नजारा

मजे की बात ये है कि इस खूबसूरत दृश्य का सबसे अद्भुत हिस्सा यह है कि इसे राष्ट्रपति भवन से भी देखा जा सकता है। सबसे ऊंची पहाड़ी की ऊंचाई 6,632 मीटर है। बता दें कि इस स्थान की यात्रा करने के लिए आपको केवल 50 रुपये की एंट्री फीस देनी होती है, जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए यह शुल्क 250 रुपये है। शिमला आकर इस नजारे की खूबसूरती को नहीं देखा तो आपकी यात्रा अधूरी रह जाएगी। यहाँ की अद्भुत सुंदरता और शांत माहौल आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाता है, जिससे आपकी यात्रा यादगार बन जाती है।

Read More: Liquor Rates: शराब के दामों पर ओवरचार्जिंग करना पड़ेगा भारी, लगेगा लाखों का जुर्माना

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox