India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Tourism: हिमाचल प्रदेश में आपदा के चलते पर्यटन को भी काफी नुकसान हुआ है। मॉनसून सीजन के दौरान प्रदेश की ओर सैलानियों का रुख काम हो गया था। अब आपदा के बाद सैलानियों को प्रदेश की तरफ आकर्षित करने के इरादे से हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम एचपीटीडीसी द्वारा चयनित होटलों में कमरों की बुकिंग पर 20 प्रतिशत तक छूट दी गई है। इस छूट की अवधि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई। प्रदेश के निजी होटलों तथा होमस्टे संचालकों द्वारा भी अक्टूबर महीने के लिए कमरों की एडवांस बुकिंग पर 30 से 50 प्रतिशत तक की छूट का एलान किया गया है।
अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा के समय सैलानियों की संख्या बढ़ाने के आसार हैं। पर्यटन कारोबारी ने कहा कि आकर्षक ऑफर मिलने से लोग हिमाचल का दौरा करेंगे। ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद का कहना है कि हिमाचल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कमरों की बुकिंग पर होटल संचालकों ने 30 प्रतिशत की छूट देने की बात की है; तो वहीं होम स्टे संचालकों ने कमरे की बुकिंग के साथ मुफ्त ब्रेकफास्ट और डिनर के ऑफर का दावा किया है। नारकंडा हाटू स्थित अज्ञात वास पर संचालक प्रताप चौहान ने कहा कि सैलानियों को एडवांस बुकिंग पर 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट है।
अमित कश्यप, प्रबंधक निदेशक हिमाचल पर्यटन विकास निगम का कहना है कि आपदा के बाद हिमाचल में पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन विकास निगम के चयनित होटलों में एडवांस बुकिंग पर 20 प्रतिशत की छूट 30 सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक कर दी गई है। सैलानियों के लिए बहुत से आकर्षक पैकेज भी जारी किए गए हैं।
यह भी पढ़े- Himachal Weather: हिमाचल के मानसून सीजन में 2941 घर ढहे, आगामी…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…