India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Tourism, Himachal: हिमाचल प्रदाश के मनाली जिले में प्रलयकारी बाढ़ के बाद अब मनाली अपनी जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। पर्यटकों के स्वागत के लिए मनाली तैयार है। जिसके लिए पर्यटकों को मनाली निगम द्वारा भारी छूट दी जारही है। निगम के होटलों में बुकिंग पर 50 प्रतिसत की छूट दी जा रही है।
ब्यास नदी में आई बाढ़ ने मनाली में पर्यटन का करोबार ठप कर दिया था। जबकि, कुल्लू-मनाली नेशनल हाईवे तीन और वामतट मार्ग को बहाल कर दिया गया है। परंतु अभी भी पर्यटक मनाली पहुंच नहीं पा रहे है। इन दिनों मनाली आने वाले पर्यटकों की संख्या न के बराबर है।
अधिकतर होटलों में 90 फीसदी से अधिक कमरे खाली है। रोहतांग सहित अन्य स्थल भी सुनसानरोहतांग दर्रा सहित मनाली के तमाम पर्यटन स्थलों में सन्नाटा पसरा हुआ है। रोजाना एक हजार से अधिक गाड़ियों से भरे रहने वाले रोहतांग दर्रे में वीरवार को सिर्फ पांच गाड़ियां गईं। पर्यटन विभाग की ऑनलाइन साइट से महज पांच वाहनों के परमिट ही जारी किए गए हैं।