होम / Himachal tourism: पर्यटकों को रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा के लिए करना होगा इंतजार, जमी है मोटी बर्फ

Himachal tourism: पर्यटकों को रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा के लिए करना होगा इंतजार, जमी है मोटी बर्फ

• LAST UPDATED : April 26, 2023

India news (इंडिया न्यूज़), Himachal tourism, हिमाचल प्रदेश: देश में गर्मी आने के बाद से ही लोग ठंडे इलाकों में जाने की योजना बना रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश की वादियों का दीदार करने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में आ रहे हैं। मनाली, शिंकुला, जंस्कार घाटी के लिए 18 अप्रैल से यातायात बंद हो गया है जो अभी शुरू नहीं हो पाया है। बीआरओ शिंकुला, बारालाचा, रोहतांग व कुंजम पास की बहाली करने में जुटा है। इन पास में दो फीट से ज्यादा बर्फ की परत बिछी है। 17 अप्रैल को जंस्कार से लोगों को लेकर मनाली आए वाहन अभी तक यहीं रुके हैं। ये वाहन सड़क की बहाली का इंतजार कर रहे हैं। वहीं प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को भी रोहतांग, शिंकुला व बारालाचा पास का दीदार करने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। पर्यटकों को मनाली लेह मार्ग पर ही जाने की अनुमति है।

हिमाचल प्रदेश में आ रहे हैं भारी संख्या में पर्यटक
रोहतांग, शिंकुला और बारालाचा आने के लिए पर्यटकों करना पड़ सकता है इंतजार
बीआरओ कर रहा है सड़क की बहाल

भारी संख्या में आ रहे हैं पर्यटक

प्रदेश में भारी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। मनाली के पर्यटन स्थल धुंधी, अंजनी महादेव, अटल टनल के दोनों छोर और कोकसर व सिस्सू में बर्फ के दीदार करने के लिए पर्यटकों का मेला लगा हुआ है। मंगलवार को मनाली लेह मार्ग पर मनाली से दारचा तक यातायात का आवागमन जारी रहा। वहीं, तांदी से किलाड़ के बीच भी छोटे वाहन आते जाते रहे।

बंद पड़े मार्गों को किया जा रहा बहाल

पीडब्ल्यूडी विभाग ने लाहौल घाटी की दूर दराज की सड़कों को छोड़कर अन्य सभी सड़कों को बहाल कर लिया है। बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने बताया कि मनाली लेह मार्ग बहाल कर दिया गया है और बीआरओ जिंग जिंग बार से आगे निकल गया है, जबकि एक टीम सरचू से बारालाचा की ओर बहाल करते हुए आ रही है। उन्होंने कहा कि मौसम खुलते ही बीआरओ ने एक साथ सभी पास को बहाल करने के लिए काम तेज कर दी है। जल्द ही बीआरओ सभी पास को बहाल कर देगा।

इसे भी पढ़े- Kiratpur-Nerchowk Highway: चंडीगढ़ से मनाली जाने में लगेगा कम समय, कीरतपुर-नेरचौक हाईवे को किया गया फोरलेन

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox