India News(इंडिया न्यूज़), Himachal: इन दिनों हिमाचल के केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शिमला के दौरे पर है। शिमला में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया के साथ बातचीत करते वक्त केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और बोले कि, “भ्रष्टाचार में लिप्त विपक्ष ने पहले भी ‘महाठगबंधन’ बनाने की कोशिश की, लेकिन आम जनता जानती है कि विपक्ष के पास न नियत है, न नीति और न ही नेता है।”
बस इतना ही नहीं आगे उन्होंने ये भी कहा कि, विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर की तरह नजर रखते है, पर क्या करें ये कुर्सी मिलती किसी को भी नहीं है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि, अगर बीते 22 साल से एक नेता हैं जो न कभी रुका, न थका और लगातार देश के लिए काम कर रहा है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि साल 2019 में भी 300 सीटें के पार थी और 2024 के चुनाव में भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी। हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि 2024 में भी नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना तय है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के हालात पर भी बयान दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि, “भारत यह नहीं चाहता कि उनका पड़ोसी देश एक सेल स्टेट बने, लेकिन पाकिस्तान को आतंकी घटनाओं को अब अंजाम देना बंद करना चाहिए।” आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जो दूसरी जगहों पर किया है, आज वह उसका खामियाजा भुगत रहे है। फिर उन्होंने कहा कि, चाहे पाकिस्तान में सरकार जिसकी भी हो, उसे आतंक पर कड़ा प्रहार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: हिमाचल में फिर बदलेगा मौसम, जानिए क्या हैं IMD की अपडेट