इंडिया न्यूज, शिमला, (Himachal Vis Elections) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए 57 उम्मीदवारों की आज पहली सूची जारी की जाएगी। यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी अलका लांबा ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में जल्द ही 11 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। गौरतलब है कि अलका लांबा को आज राजीव भवन में प्रेस वार्ता को संबोधित करना था जिसे उन्होंने रद्द कर दिया।
विधानसभा चुनाव की अधिूसचना 17 को जारी होगी जबकि 17 से 25 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे। नामांकनों की छंटनी 27 अक्टूबर को होगी। 23 और 24 अक्टूबर को अवकाश के कारण नामांकन पत्र नहीं भरे जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 29 अक्टूबर निर्धारित की गई है। मतदान की तारीख 12 नवंबर है, जबकि मतगणना 8 दिसंबर को निश्चित की गई है। चुनाव प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार 55,07,261 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने फोटोयुक्त मतदाता सूची को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। इस बार 18-19 साल के 69,781 मतदाता अपना मत डालेंगे। यानी ये नए वोटर होंगे।
इनकी प्रतिशत 46 से बढ़कर अब 75 फीसदी हो गई है। मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 से बढ़कर 981 हो गया है। वोटरों में 27,80,208 पुरुष, 27,27,016 महिला और 37 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं। दिव्यांग मतदाताओं की संख्या बढ़कर 56001 हो गई है। इनमें 1470 की वृद्धि हुई है।
ALSO READ : देश के पहले मतदाता श्याम सरण नेगी घर नहीं, बूथ पर पहुंचकर करेंगे मतदान